HomeMOBILEmoto g86 release date launch and detail features

moto g86 release date launch and detail features

Introduction

मोटरोला अपने मोबाइल को भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में हमेशा ही कम प्राइस पर बहुत अच्छे फीचर्स के साथ लांच करता है जिसके कारण मोटरोला के स्मार्टफोन हमेशा टेक इंडस्ट्री में यूजर्स के बीच उसका बना रहता है और इस बार भी मोटोरोला ने अपनी मोटो ज सीरीज में moto g86 release date को लांच किया है।

इसे भारतीय बाजार में 17999 में लॉन्च किया है इसमें बताया जा रहा है कि इस प्राइस सेगमेंट में मोटरोला के इतिहास का सबसे लंबी बैटरी 6720mAh दिया गया है और IP68 और IP69 का अंडरवाटर प्रोटेक्शन तथा मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेशन MIL— STD 810H का प्रोटेक्शन दिया है जो कि किसी भी परिस्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है।

moto g86 release date

Design & build quality

 मोटरोला के फोन में प्राइस सोगमेट में हमेशा ही एक अच्छी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी दिया जाता है इस बार भी MOTO के इस न्यू सीरीज moto g86 release date मैं पीछे की तरफ वेगन लेदर डिजाइन दिया है जो एक प्रीमियम लगता है और इसमें IP68 और IP69 दोनों अंडरवाटर प्रोडक्शन दिया है जो पानी और धूल से सुरक्षा करती है।

 मतलब इसे  धूल वाली इलाके में भी इस्तेमाल किया जा सकता है और इसके साथी इस प्राइस सेगमेंट में इसे मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेशन प्रोटेक्शन दिया गया है और आगे डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 7i का प्रोडक्शन दिया है जो कि इस प्राइस सेगमेंट में अन्य कंपनी नहीं देते हैं।

Display

मोटरोला के इस न्यू सीरीज moto g86 release date एक 6.67 इंच की डिस्प्ले दिया है जो एक pOLED डिस्प्ले है और इसमें 120Hz की डिस्प्ले और 10–bit जो की HDR10 सपोर्ट करता है इस प्राइस सीमेंट में सबसे ब्राइटनेस डिस्प्ले है  जिसमें कि 4500 nits  peak और 1400 nits का HIGH BRIGHTNESS MODE दिया गया हैं।

moto g86 release date

Performance & Processor

इस moto g86 release date मैं आपको Mediatek की तरफ से एक Dimensity 7400 चिप लगाई गई है जो  4nmपर बनाया गया है और इसका AntuTu Benchmark  687138 आती है जो कि इस प्राइस सामान में एक अच्छा मानी जाती है।
इसमें आप स्मूद Multi media, Multitasking और 4K वीडियो HDR  मैं आप स्मूथ देख सकते है इसमें आपको LPDDR 4X RAM और UPS 2.2 का स्टोरेज दिया है कम से कम कंपनी को UPS 3.1 देना चाहिए।

कंपनी ने इसे सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज कंपनी इसमें 256 256GB का भी ऑप्शन देना चाहिए था

Camera

 कंपनी ने इस न्यू सीरीज moto g86 release date मैं कोई भी कॉस्ट कटिंग नहीं किया है इसमें आपको पीछे की तरफ सोनी का LYTIA 600 का 50 मेगापिक्सल का में कैमरा दिया है जो OIS के साथ आता है और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड भी दिया है  जो कि इस प्राइस में बहुत सी कंपनियां तो देती ही नहीं है
जैसे वनप्लस का ONEPLUS 13S जो की 50000 से ऊपर के प्राइस में आता है इसमें आपको आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी दिया है यह पीछे की तरफ 4K वीडियो में शूट कर सकता है।

Battery & Charger

moto g86 release date मैं आपको 6720mAh का एक लंबी बैटरी दिया है और 33 वाट का चार्ज दिया गया है जो type A-C केवल है इतनी लंबी बैटरी होने के बावजूद भी इसका वेट 198 ग्राम है और 8.65mm तक पतला।

कंपनी ने यह दावा किया है कि यह नॉर्मल इस्तेमाल करने पर 2 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है और हैवी इस्तेमाल में 1 दिन का बैटरी बैकअप अच्छी बात यह है कि इसमें आपको कंपनी के तरफ से ही बॉक्स में चार्जर मिलता है।

moto g86 release date

Software & UI

  • moto g86 release date मैं यह आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड15 और Hello Moto के साथ आता है कंपनी ने इसे सिर्फ एक साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है जो की बहुत कम है इसमें कम से कम कंपनी को 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट देना चाहिए था।
  •  अगर इसके यूआई की बात करें तो यह अब न्यू Hello Moto UI के साथ आता है इसमें आपको एक क्लीन और स्टॉक एंड्राइड जैसा अनुभव देता है इसमें आपको कोई अनवांटेड नोटिफिकेशन और अननेसेसरी ऐप को रिकमेंड नहीं आता है जिससे कि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस स्मूथ मिलता है।
  •  अगर इसके यूआई की बात करें तो यह अब न्यू Hello Moto UI के साथ आता है इसमें आपको एक क्लीन और स्टॉक एंड्राइड जैसा अनुभव देता है इसमें आपको कोई अनवांटेड नोटिफिकेशन और अननेसेसरी ऐप को रिकमेंड नहीं आता है जिससे कि यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस स्मूथ मिलता है।
  •  इसमें AI फीचर्स जो है  वह आपको Circle to Search, AI Magic Eraser, ओर AI Photo Unblur और भी बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं इस moto g86 release date

Pros & Cons

Pros

  •  इसमें आपको सेगमेंट का ब्राइटनेस डिस्प्ले मिलता है।
  •  इसमें 6720mAh एक लंबी बैटरी दिया गया है।
  •  इसमें किसी प्रकार का Bloatware नहीं मिलता है जिससे कि यूजर्स को एक स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
  •  इसमें आपको एडवांस सिक्योरिटी सेटअप मिलता है।
  •  इस प्राइस सीगमेंट में आपको एक IP68 IP69 और मिलिट्री गेट ड्यूरेशन का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Cons

  • इसमें सिर्फ 1 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट दिया गया है।
  •  33 वाट का slow चार्ज स्पीड

Conclusions

अगर आपको एक लंबी बैटरी और एक अच्छा कैमरा तथा एक अच्छी प्रीमियम डिजाइन फोन लेना हो तो यह मोटरोला के तरफ से यह न्यू सीरीज moto g86 release date आपके लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन तथा वैल्यू फॉर मनी हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular